Priyanka Verma

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता - भ्रम

!! भ्रम !!


सब अपने हैं, सब अपने ही रहेंगे,

कितना भी रूठ लें, झगड़ लें

सब मिलकर ही रहेंगे,

इस दुनिया का सबसे बड़ा भ्रम है,


माना कि परिवार का होना,

इस कुदरत की सबसे बड़ी नियामत है,

पर इनको ही सब कुछ मान लेना,

ये भी दुख का एक कारण है,


जीना है तो खुद को ऐसा बनाओ,

आपकी वजह से कोई न हो दुखी,

पर जिस आत्मा से तुम, तुम बने हो,

उसको हर हाल में रखो खुश और सुखी।।


प्रियंका वर्मा
31/7/23

   20
6 Comments

Priyanka Verma

02-Aug-2023 10:04 AM

Thank you so much, Dear friends 🙏💐

Reply

Babita patel

01-Aug-2023 06:52 PM

Very nice

Reply

बेहतरीन अभिव्यक्ति

Reply